हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से निपटने के लिए अपनाई जाएगी त्रि-स्तरीय रणनीति
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी से प्रभावकारी ढंग से निपटने के लिए त्रि-स्तरीय रणनीति अपनाई जाएगी। यह बात राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद विभाग के साथ एक बैठक में कही।
मुख्यमन्त्री ने कहा है कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए तीन प्रकार के स्वास्थ्य संस्थानों की पहचान की जाएगी जिनमें कोविड-19 के कोई लक्षण न दिखाई देने वाले मरीज़ों को कोविड केयर केन्द्रों, कम लक्षण वाले कोविड-19 से ग्रस्त लोगों को कोविड स्वास्थ्य केन्द्रों और कोविड-19 के गम्भीर रोगियों को चिन्हित कोविड अस्पतालों में रखा जाएगा।