पचास से ज़्यादा बुन्देली लोक-कलाओं में माहिर हैं मगन नामदेव

पथरिया तहसील के मेहलबारा गाँव के रहने वाले सत्तर वर्षीय लोक कलाकार मगन नामदेव पचास से ज़्यादा बुन्देली लोक-कलाओं में माहिर हैं। नामदेव नृत्य में सेरा, बधाई, राई, ढ़ीमरयाई, नौरता, भगत आदि और गायकी में लोकगीत, विवाह-गीत, भगतें, देवीगीत, कार्तिक-गीत, भजन, गारी, तम्बूरा, ढोलक, नगड़िया, डफली, मंजीरा, बांसुरी, हारमोनियम, बीन, झींका आदि वाद्यन्त्रों में पारंगत हैं। ये सभी लोक-कलाएं उन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली हैं। मगन नामदेव अपना जीवन-यापन लोक गायकी से ही कर रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.