नगरोटा में की जा रही हैं 515 करोड़ रुपये की योजनाएं कार्यान्वित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नगरोटा बगवां में नगर परिषद के गाँधी मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही यह बात

नगरोटा में लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग द्वारा 515 करोड़ रुपये की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नगरोटा बगवां में नगर परिषद के गाँधी मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में कोरोना मामलों में वृद्धि हो रही है जिस कारण लोगों को पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। जय राम ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान सतर्कता के साथ रहने का आग्रह किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के तहत 365 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के तहत 150 करोड़ रुपये लागत की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। जय राम ने आर्किटैक्चर कॉलेज नगरोटा बगवां के लिए 5.5 करोड़ रुपये और राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हटवास में फ़्रूट कैनिंग यूनिट का आवश्यकतानुसार निर्माण और नगरोटा बगवां में सामुदायिक केन्द्र का पुनर्निर्माण प्रस्तावों के अध्ययन के पश्चात शहरी क्षेत्र के लोगों की ज़रूरत के अनुसार किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने राजकीय उच्च विद्यालय जलोट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने, पशु औषधालय स्यूण्ड को अस्पताल में स्तरोन्नत करने और ठारू में पटवार वृत्त खोलने की घोषणा भी की। जय राम ने बड़ोह में बीडीओ कार्यालय खोलने और संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण करने के प्रस्ताव पर सहानुभूनिपूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।
जय राम ठाकुर ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए 213 करोड़ रुपये की 14 विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं और विभिन्न विभागों की 25 अन्य योजनाओं की आधारशिला रखी। जय राम ने राजीव गाँधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल में चार करोड़ 60 लाख रुपये की लागत वाले संयुक्त कार्यालय भवन, छह करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले प्रशासनिक खण्ड और सात करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले प्रशिक्षु छात्रावास, 478 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गाँधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल को उठाऊ पेयजल योजना, एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी में नए खण्ड, पाँच करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन सेराथाना, जन्दड़ाह, ऐरला, करडियाना सड़क से सम्पर्क मार्ग, एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले होंसती खड्ड पर 30 मीटर लम्बे स्पैन बॉक्स गर्डर पुल, दो करोड़ रुपये की लागत वाले ओझ खड्ड पर गुजरेहड़ा सड़क से डुकर सड़क पर 30 मीटर लम्बे स्पैन बॉक्स गर्डर पुल, 200 करोड़ रुपये की लागत वाले सम्पर्क मार्ग से फालु गाँव में जोगल खड्ड पर 62 मीटर लम्बे स्पैन बो स्ट्रिंग पैदल पुल, दो करोड़ रुपये की लागत वाले सिंह नालों से मस्सल परमार बस्ती सड़क पर 30 मीटर लम्बे स्पैन पुल और चार करोड़ 78 लाख 25 हज़ार रुपये की लागत वाली राजीव गाँधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल को उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया। उन्होंने राजकीय बी. फार्मेसी नगरोटा बगवां में 25 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक खण्ड समर्पित किए और लड़कों व लड़कियों के छात्रावास की आधारशिला भी रखी। जय राम ठाकुर ने राजीव गाँधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल में 24 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आवासीय खण्ड, एक करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नगरोटा बगवां के नए स्कूल भवन, एक करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगलोआ के विज्ञान भवन, नगरोटा बगवां में दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग खण्ड भवन और एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत वाले हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी आवास, छह करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बराना-मरियारी-हचिचिक बग-नेहर पालाचकलु सड़क, नौ करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से स्तरोन्नत की जाने वाली जन्दड़ाह एरला दनोआ कण्डी वाया भोरला सड़क, दो करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले घीना से लोहार लाहड़ी जन्दड़ाह सम्पर्क मार्ग, एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से सम्पर्क मार्ग से बालधर से भेडु पर भलुन खड्ड पर बनने वाले 25 मीटर स्पैन आरसीसी बॉक्स गर्डर पुल, तीन करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से नौरा से ठानपुरी सम्पर्क मार्ग पर बनेड खड्ड पर बनने वाले 50 मीटर लम्बे स्पैन बॉक्स गर्डर पुल, दो करोड़ 99 लाख करोड़ रुपये की लागत से छुगेड़ा सदुन कण्डी सड़क पर बाथु खड्ड पर 68 मीटर लम्बी स्पैन स्टील ट्रस पुल, 11 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नागरिक अस्पताल नगरोटा बगवां के 100 बिस्तर वाले नए खण्ड, नौ करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ोह में अतिरिक्त भवन, 14 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टाण्डा में ऐमबीबीऐस छात्राओं के लिए छात्रावास, नगरोटा बगवां में सात करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण आजीविका केन्द्र भवन, 16 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से नगरोटा बगवां खण्ड की ग्राम पंचायत धलून, पटियालकर, कलेड़, रूमेहड़, सिहुण्ड और बलधर के बहु गाँव समूह को ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बरोह तहसील में चंगर क्षेत्र के लिए पाइप जलापूर्ति योजना, दो करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बरोह तहसील में घीन, मोरथ, जसल और बालू के लिए स्रोत-संवर्द्धन और उठाऊ जलापूर्ति योजना की वितरण प्रणाली में सुधार, दो करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से बरोह तहसील के चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गाँवों के लिए सक्रिय घरेलू नल कनेक्शन, दो करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जल शक्ति मण्डल नगरोटा बगवां की आवासीय कॉलोनी, चार करोड़ 12 लाख रुपये की लागत वाली सेराथाना रौंखर जसोरी गाँव के लिए उठाऊ पेयजल योजना, 21 करोड़ दो लाख रुपये की लागत वाली नगरोटा बगवां क्षेत्र के मस्सल और अन्य विभिन्न गाँवों के लिए ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना और चार करोड़ 47 लाख रुपये की लागत वाली सेरथाना और ढलुन, सुनेहड़, मुन्दला और टानपुरी, पठियार और मलां व ठारू और बराई की चार जलापूर्ति योजनाओं के सुधार-कार्य की आधारशिला भी रखी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.