महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में सफ़र करने पर दी जाएगी 50 प्रतिशत की छूट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को चम्बा ज़िला के चौगान में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में की यह घोषणा
महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सफ़र करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को चम्बा ज़िला के चौगान में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में की।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में सफ़र करने पर पहले 25 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने यह भी घोषणा की कि एक जुलाई, 2022 से 125 यूनिट तक सभी उपभोक्ताओं को बिजली मुफ़्त दी जाएगी। जय राम ने यह भी घोषणा की कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी परिवारों से पानी का बिल नहीं लिया जाएगा।