हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थापित किया जाएगा ट्राँसपोर्ट नगर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ट्राँसपोर्ट नगर स्थापित किया जाएगा। इसमें ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक, ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र, ट्रैफ़िक पार्क और वाहनों के रखरखाव पार्क आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस ट्राँसपोर्ट नगर में वाहन चालक परीक्षण और प्रशिक्षण का प्रबन्धन मूल उपकरण उत्पादकों द्वारा किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह जानकारी परिवहन विभाग की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में 250 नई बसें भी जोड़ी जाएंगी जिनमें 100 इलैक्ट्रिक बसें होंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिमला शहर में 50 और मनाली क्षेत्र में 25 इलैक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में पायलट आधार पर ई-परिवहन व्यवस्था आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की सफलता के उपरान्त इसे पूरे राज्य में कार्यान्वित किया जाएगा। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस पहल के अन्तर्गत लोगों को परमिट के नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसैन्स और पंजीकरण प्रमाण पत्र से सम्बन्धित गतिविधियों, प्री-पेड टैक्सी प्रबन्धन आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.