हिमाचल प्रदेश में खाद्य तेल पर चार महीने के लिए बढ़ाई गई सब्सिडी
हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले से खाद्य तेल पर अब अगले चार महीने बीपीऐल परिवारों को 30 रुपये प्रति लीटर और एपीऐल परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर दी जाएगी सब्सिडी
हिमाचल प्रदेश में खाद्य तेल पर सब्सिडी को अगले चार महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले से खाद्य तेल पर अब अगले चार महीने बीपीऐल परिवारों को 30 रुपये प्रति लीटर और एपीऐल परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सरकार के इस फ़ैसले से प्रदेश के 18.71 लाख परिवारों को लाभ पहुँचने की बात कही है।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में खाद्य तेल पर बीपीऐल परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर और एपीऐल परिवारों को पाँच रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब अगले चार महीने में तेल सब्सिडी पर 13 करोड़ रुपये अतिरिक्त ख़र्च होंगे।