हिमाचल प्रदेश में छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थी भी होंगे स्कूलों में उपस्थित
पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थी रहेंगे ऑनलाइन-कक्षाओं में उपस्थित
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश में 15 फ़रवरी, 2021 से छठी और सातवीं कक्षाओं के विद्यार्थी भी पढ़ाई के लिए अपने स्कूलों में उपस्थित होंगे। मन्त्रिमण्डल ने यह भी निर्णय लिया कि पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थी अपने घरों से ऑनलाइन-कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे। मन्त्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि वर्ष 2021-22 का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल, 2021 से आरम्भ होगा।
मन्त्रिमण्डल ने मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत स्कूलों में पका हुआ भोजन परोसना 31 मार्च, 2021 तक बन्द रखने का भी निर्णय लिया। इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों को सूखा राशन प्रदान किया जाएगा और खाना पकाने की लागत लाभार्थियों या अभ्यर्थियों के खातों में हस्तान्तरित की जाएगी।
मन्त्रिमण्डल की बैठक में ज़िला मण्डी के सरकाघाट उप मण्डल में सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को आठ फ़रवरी, 2021 से खोलने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के किसी शैक्षणिक संस्थान में यदि कोई अध्यापक, अन्य कर्मचारी या विद्यार्थी कोविड-19 पॉज़िटिव पाया जाता है तो संस्थान 48 घण्टों के लिए बन्द रहेगा और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सैनिटाइज़ेशन के उपरान्त खोला जाएगा।