हिमाचल प्रदेश में सभी विद्यार्थियों के लिए 15 नवम्बर से खोल दिए जाएंगे स्कूल

तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 10 नवम्बर और पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 15 नवम्बर से खोले जाएंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश में सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल 15 नवम्बर, 2021 से खोल दिए जाएंगे। यह फ़ैसला आज शिमला में हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 10 नवम्बर, 2021 और पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 15 नवम्बर, 2021 से खोले जाएंगे।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार के चलते एक लम्बे समय से स्कूल बन्द थे। बाद में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हुआ तो आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। अब जबकि विद्यार्थियों की सुचारु पढ़ाई के लिए स्कूल खोलना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है और कोरोना वायरस का प्रभाव भी बहुत कम है तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का फ़ैसला लिया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.