हिमाचल प्रदेश में एक फ़रवरी और 15 फ़रवरी से खोले जाएंगे स्कूल
आठ फ़रवरी और एक फ़रवरी से खोले जाएंगे सभी सरकारी महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं बहुतकनीकी व अभियान्त्रिकी महाविद्यालय
हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूल एक फ़रवरी, 2021 और शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूल 15 फ़रवरी से खोले जाएंगे। सभी सरकारी महाविद्यालय आठ फ़रवरी, 2021 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं बहुतकनीकी व अभियान्त्रिकी महाविद्यालय एक फ़रवरी, 2021 से खोले जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने निर्णय लिया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के सभी अध्यापक 27 जनवरी, 2021 से स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले 5वीं व 8वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख़्ती से अनुपालना कर, एक फ़रवरी, 2021 से नियमित कक्षाएं लगाने की अनुमति होगी। इन स्कूलों के प्रबन्धन को स्कूल-परिसरों में फ़ेस मास्क, परस्पर दूरी और सैनिटाइज़र का उपयोग सख़्ती से सुनिश्चित करवाना होगा। इसी तरह शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 5वीं और 8वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को शीतकालीन छुट्टियां समाप्त होने के बाद 15 फ़रवरी, 2021 से नियमित कक्षाओं में आने की अनुमति होगी। हर घर पाठशाला के तहत शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रणाली जारी रहेगी। राज्य में निजी स्कूल भी यही प्रणाली अपना सकते हैं।
मन्त्रिमण्डल ने यह भी निर्णय लिया कि शीतकालीन छुट्टियों के बाद सभी सरकारी महाविद्यालय आठ फ़रवरी, 2021 से नियमित कक्षाओं के लिए खोले जाएंगे। उन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख़्ती से अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। इसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और बहुतकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालयों को मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख़्ती से अनुपालना के साथ एक फ़रवरी, 2021 से खोला जाएगा।