हिमाचल प्रदेश में 10वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए दो अगस्त से खोले जाएंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश में मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल दो अगस्त, 2021 से खोले जाएंगे। इन कक्षाओं के लिए आवासीय और आँशिक आवासीय विद्यालय भी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित तारीख़ों से विश्वविद्यालय आने की अनुमति प्रदान की जाएगी। ये फ़ैसले आज हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिए गए।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाई सम्बन्धी किसी संशय के निवारण के लिए दो अगस्त, 2021 से स्कूल आने की अनुमति प्रदान करने का भी फ़ैसला लिया। प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा इस वर्ष 26 जुलाई से मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने की भी अनुमति प्रदान की गई।