हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों में 27 अप्रैल से 10 मई तक लगाया गया रात का कर्फ़्यू

रात 10 बजे से सुबह पाँच बजे के बीच रहेगा यह कर्फ़्यू

हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों काँगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 27 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ़्यू रात 10 बजे से सुबह पाँच बजे के बीच रहेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ़्यू का फ़ैसला कोरोना महामारी के मामलों में तेज़ी से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आने वाले सभी आगन्तुकों को 72 घण्टों के भीतर आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने का भी फ़ैसला लिया गया। यह भी फ़ैसला लिया गया कि राज्य में आने वाले किसी व्यक्ति ने यदि कोविड आरटीपीसीआर परीक्षण नहीं करवाया है तो उसे अपने निवास स्थान पर 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। इस फ़ैसले के अनुसार उसके पास घर आने के सात दिन के बाद स्वयं परीक्षण करवाने का विकल्प भी होगा और अगर परीक्षण नैगेटिव पाया जाता है तो उसेे होम आइसोलेशन में रहने की ज़रूरत नहीं है।
बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने में शामिल होंगे और उनके पास उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने का अधिकार होगा ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। बैठक में स्थानीय स्तर पर विशेष कार्यदल गठित किए जाने का फ़ैसला भी लिया गया ताकि सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और साँस्कृतिक समारोहों के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। इस फ़ैसले के अनुसार इन दलों को सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार होगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.