हिमाचल प्रदेश में चलाई जाएगी मुख्यमन्त्री बाल सुपोषण योजना
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने वीरवार को इस योजना को दी मंज़ूरी
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमन्त्री बाल सुपोषण योजना चलाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने वीरवार को इस योजना को मंज़ूरी दी।
मुख्यमन्त्री बाल सुपोषण योजना केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मिलकर चलाई जाएगी। इस योजना का मक़सद माताओं और बच्चों के पोषण-स्तर में सुधार लाना है। इस योजना के लिए 65 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें हितधारक बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य के लिए योजना बनाने, योजना को कार्यान्वित करने और निगरानी करने जैसे लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।