विधायकों से किया स्वर्ण जयन्ती वर्ष की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह
जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण जयन्ती वर्ष का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा और 51 गतिविधियां आयोजित की जाएंगी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने विधायकों से प्रदेश के स्वर्ण जयन्ती वर्ष की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण जयन्ती वर्ष का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा और 51 गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जय राम शिमला में बजट 2021-22 के लिए काँगड़ा और हमीरपुर ज़िलों के विधायकों की विधायक प्राथमिकता की बैठक के पहले सत्र की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष वार्षिक बजट से पहले योजना बैठक आयोजित की जाती है ताकि विधायकों के सुझावों और प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया जा सके। जय राम ने विधायकों से अपने सुझाव देने का भी आग्रह किया ताकि उनको बजट में शामिल किया जा सके।