विधायक-प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने योजना विभाग की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि विधायक-प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए क्योंकि वे निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और उन्हें सम्बन्धित क्षेत्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं और जन-आकाँक्षाओं की बेहतर जानकारी होती है। जय राम ठाकुर ने यह बात योजना विभाग की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह महसूस किया गया है कि विधायक-प्राथमिकताओं में अक्सर विलम्ब हो जाता है क्योंकि सम्बन्धित विभागों द्वारा समय पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार नहीं की जाती है। जय राम ने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अन्तिम रूप देते समय विधायकों को विश्वास में लिया जाना चाहिए और इसे तैयार करने में विलम्ब के कारणों के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया जाना चाहिए ताकि इस दिशा में उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि विधायकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर, योजना के बारे ज़िला-स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित की जानी चाहिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.