भट्टा कुफ़र में शरारती तत्वों ने एक वाहन को पहुंचाई भारी क्षति

वाहन के शीशे टूटने के अतिरिक्त बंपर, बैक लाइट, रियर मिरर, दरवाज़े, छत आदि भी हैं बुरी स्थिति में

शिमला के भट्टा कुफ़र क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने पिछले शुक्रवार की रात एक वाहन को भारी क्षति पहुंचाई। हालांकि एचपी 07C 2406 नम्बर का यह वाहन एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा था, लेकिन शरारती तत्वों ने पत्थरों से उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन के शीशे टूटने के अतिरिक्त बंपर, बैक लाइट, रियर मिरर, दरवाज़े, छत आदि भी बुरी स्थिति में हैं।
ग़ौरतलब है कि भट्टा कुफ़र क्षेत्र में पहले भी रात के समय वाहनों को क्षति पहुंचाने या वाहनों से टायर और स्टीरियो चोरी करने की घटनाएं हुई हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.