जय राम ठाकुर ने जारी किया हिमाचल प्रदेश मॉडल प्रिज़न मैनुअल-2021

जय राम ने कहा कि जेल मैनुअल में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, खान-पान और जलवायु-परिस्थितियों के अनुसार कुछ संशोधन किए गए हैं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश मॉडल प्रिज़न मैनुअल-2021 को जारी किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा हिमाचल प्रदेश जेल मैनुअल-2000 लगभग 21 साल पुराना है। जय राम ने कहा कि जेल मैनुअल में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, खान-पान और जलवायु-परिस्थितियों के अनुसार कुछ संशोधन किए गए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह मॉडल प्रिज़न मैनुअल कारागार बन्दियों के सुधार और पुनर्वास में सहायता करेगा और जेल बन्दी अपनी कारावास अवधि का सही उपयोग कर, नए व्यावसायिक कौशल सीखेंगे। जय राम ने कहा कि इस प्रकार कारावास से रिहा होने के बाद वो आसानी से अपनी आजीविका अर्जित कर, अपने परिवार की सहायता कर सकते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.