जय राम ठाकुर ने आईजीऐमसी शिमला से की कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों सहित अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को दी जाएंगी 93,000 ख़ुराक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज (आईजीऐमसी) शिमला से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों सहित अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को 93,000 ख़ुराक दी जाएंगी। जय राम ने कहा कि राज्य में लगभग 74,500 स्वास्थ्य-कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा और प्रत्येक लाभार्थी को दो ख़ुराक दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि दूसरी ख़ुराक 28 दिनों के अन्तराल के बाद दी जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रभावी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति, राज्य टास्क फ़ोर्स, ज़िला टास्क फ़ोर्स और खण्ड टास्क फ़ोर्स का गठन किया है। जय राम ने कहा कि शिमला में राज्य टीकाकरण स्टोर की स्थापना की गई है जबकि मण्डी और धर्मशाला में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी 12 ज़िलों में ज़िला वैक्सीन स्टोर और राज्य में 386 कोल्ड चेन पॉइण्ट स्थापित किए गए हैं।
Comments are closed.