जय राम ठाकुर ने शिमला से की कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान की शुरुआत

इस विशेष अभियान के अन्तर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को प्रतिदिन लगाई जाएंगी लगभग एक लाख ख़ुराक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज टॉउन हॉल शिमला से प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इस विशेष अभियान के अन्तर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को प्रतिदिन लगभग एक लाख ख़ुराक लगाई जाएंगी। जय राम ने कहा कि तीन दिवसीय इस विशेष अभियान के दौरान इस आयु वर्ग के लगभग तीन लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस विशेष अभियान के अन्तर्गत जनजातीय ज़िलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा के पाँगी क्षेत्र और शिमला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में शत-प्रतिशत जनसंख्या को कवर करने के लिए प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित करके ऑन-स्पॉट सत्रों के माध्यम से 25 जून, 2021 तक वैक्सीन की कम से कम पहली ख़ुराक लगाई जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए अगर ज़रूरी हुआ तो रविवार और अन्य छुट्टियों के दिन भी ऑन-स्पॉट टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 27.45 लाख ख़ुराक लगाई जा चुकी हैं और प्रदेश में वैक्सीन की ख़ुराक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.