जय राम ठाकुर ने केलाँग और उदयपुर में किया परियोजनाओं का शिलान्यास

इनमें से उदयपुर में किया गया है लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत की 16 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला लाहौल-स्पिति के केलाँग और उदयपुर में लगभग 66.50 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इनमें से उदयपुर में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत की 16 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
जय राम ठाकुर ने 1.45 करोड़ रुपये की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाहलमा के आवासीय भवन, पाँच करोड़ रुपये की लागत के मॉडल कैरियर सैण्टर उदयपुर के भवन, 8.10 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर के भवन, 45 लाख रुपये की लागत के जाहलमा में वन निरीक्षण कुटीर, 64 लाख रुपये की लागत के पेयजल आपूर्ति योजना त्रिलोकनाथ के संवर्द्धन-कार्य और 55 लाख रुपये की लागत के पेयजल आपूर्ति योजना मडग्रां के संवर्द्धन-कार्य का शिलान्यास किया। जय राम ने 2.86 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना शाँशा, 1.01 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना हिन्सा, 77 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना बड़ा अगार, 57 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना बलगोट के विशेष मुरम्मत एवं निर्माण-कार्य, 1.03 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना शकोली वरदंग के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण-कार्य, 53 लाख रुपये की लागत की राशील क्षेत्र के लिए बहाव सिंचाई योजना, 78 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना किशोरी के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण-कार्य, 66 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना नालडा के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण-कार्य और 39 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना अरसेडी नाला के निर्माण-कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने 93 लाख रुपये की लागत के उदयपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के उपभोक्ता सेवा केन्द्र एवं उप-मण्डलीय कार्यालय का भी शिलान्यास किया।
जय राम ठाकुर ने लाहौल-स्पिति के उदयपुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत ज़िला लाहौल-स्पिति के लिए 136 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है जिसमें से लाहौल क्षेत्र में 72 करोड़ रुपये और स्पिति क्षेत्र में 64 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.