जय राम ठाकुर ने ढली में डबल लेन सुंरग की रखी आधारशिला, 49 करोड़ रुपये आएगी लागत
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि ढली की पुरानी सुरंग का निर्माण साल 1852 में किया गया था, अब 147 मीटर लम्बी नई डबल लेन सुरंग से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को ढली में डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी है। इस सुरंग के निर्माण पर 49 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि ढली की पुरानी सुरंग का निर्माण साल 1852 में किया गया था। जय राम ने कहा कि अब 147 मीटर लम्बी नई डबल लेन सुरंग से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर का निरन्तर विकास होने से इसका व्यापक विस्तार हुआ है और ऐसे में प्रभावी यातायात-प्रबन्धन के लिए ठोस कदम उठाना ज़रूरी हो जाता है।
इस मौक़े पर शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौण्डल, कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सक्षम गुड़िया बोर्ड की अध्यक्षा रूपा शर्मा, शिमला नगर निगम के उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी और चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा भी मौजूद थे।