जय राम ठाकुर ने किया निर्माणाधीन फल एवं सब्ज़ी मण्डी स्थल का निरीक्षण
20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित किया जा रहा है यह मार्केट यार्ड
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शिमला ज़िला के शिलारू में एपीऐमसी के निर्माणाधीन फल एवं सब्ज़ी मण्डी स्थल का निरीक्षण किया है। यह मार्केट यार्ड 20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित किया जा रहा है।
जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को इसके कार्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के फल एवं सब्ज़ी उत्पादक किसानों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा, विधायक बलबीर वर्मा एवं किशोरी लाल और एपीऐमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।