जय राम ठाकुर ने बड़ाग्रां बिहाल में किया पारम्परिक कला एवं शिल्प केन्द्र का उद्घाटन
सार्वजनिक निजी भागेदारी के तहत 46 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इसका निर्माण
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को मनाली के नज़दीक बड़ाग्रां बिहाल में पारम्परिक कला एवं शिल्प केन्द्र का उद्घाटन किया है। इसका निर्माण सार्वजनिक निजी भागेदारी के तहत 46 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि 22 एकड़ में फैली एशियन डैवेल्पमैण्ट बैंक की यह परियोजना प्रदेश की समृद्ध साँस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगी। जय राम ने कहा कि प्रदेश न सिर्फ़ प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है बल्कि यह पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर राफ़्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों के लिए भी एक आदर्श स्थल है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस केन्द्र से स्थानीय बुनकरों और कारीगरों को अपने उत्पाद के प्रदर्शन और बिक्री के लिए बाज़ार मिलेगा।