जय राम ठाकुर ने किया सहकारी बैंक की रोहड़ू शाखा के परिसर का उद्घाटन
जय राम ने कहा कि सहकारी बैंक ने प्रदेशवासियों को 1,448 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की रोहड़ू शाखा के परिसर का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने सम्बोधित भी किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रदेश के दूर-दराज़ के क्षेत्रों में अपनी 218 शाखाओं और 23 विस्तार केन्द्रों के माध्यम से 16 लाख उपभोक्ताओं को बैंक सेवाएं प्रदान कर रहा है। जय राम ने कहा कि सहकारी बैंक ने प्रदेशवासियों को 1,448 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बैंक की रोहडू शाखा ने 1,050 से ज़्यादा क्रैडिट कार्ड धारकों को 28.31 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए हैं। जय राम ने कहा कि स्वावलम्बन योजना के तहत इस शाखा ने लाभार्थियों को 1.10 करोड़ रुपये प्रदान किए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष ख़ुशीराम बालनाहटा ने बैंक के नए परिसर के उद्घाटन के बाद बैंक की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।