जय राम ठाकुर ने किया आदर्श नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का उद्घाटन
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशे की आपूर्ति, माँग, और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से राज्य में त्रिस्तरीय रणनीति लागू की है
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी ज़िला के रघुनाथ का पधर में आदर्श नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का उद्घाटन किया है। इसकी क्षमता 20 बिस्तरों की है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशे की आपूर्ति, माँग, और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से राज्य में त्रिस्तरीय रणनीति लागू की है। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी को ग़ैर-ज़मानती अपराध की श्रेणी में रखा है और इस अपराध में शामिल लोगों की सम्पत्ति ज़ब्त की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस केन्द्र को और ज़्यादा सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे।