जय राम ठाकुर ने शिमला ज़िला के रामपुर में किया हैलिपोर्ट का उद्घाटन
3.40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है 12,130 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैले इस हैलिपोर्ट का निर्माण
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला ज़िला के रामपुर में हैलिपोर्ट का उद्घाटन किया है। 12,130 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैले इस हैलिपोर्ट का निर्माण 3.40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हैलिकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए नए हैलिपोर्ट का विकास किया जा रहा है। जय राम ने कहा कि प्रदेश में राजधानी शिमला में संजौली बाइपास सड़क के नज़दीक, शिमला ज़िला के रामपुर और सोलन ज़िला के बद्दी में हैलिपोर्ट संचालन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ज़िला के रामपुर में नव-निर्मित हैलिपोर्ट पाँच हैलिपोर्ट में से दूसरा है।