जय राम ठाकुर ने किया पुलिस विभाग की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

24 करोड़ रुपये की लागत की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और 55 करोड़ रुपये की लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास है इनमें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने पुलिस विभाग की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इनमें 24 करोड़ रुपये की लागत की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और 55 करोड़ रुपये की लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने पुलिस विभाग को सभी परियोजनाओं का निर्माण समय पर करने के निर्देश दिए। जय राम ने कहा कि विभाग के सभी भवनों का डिज़ाइन विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है और सिरमौर ज़िला के धौलाकुआँ स्थित छठी आईआरबी वाहिनी परिसर में निर्मित शस्त्रागार भवन अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पीटीसी में बनाए जाने वाले स्विमिंग पूल का उपयोग जल आपदा प्रबन्धन केन्द्र के रूप में किया जाएगा और यहाँ जवानों को तैरने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.