जय राम ठाकुर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत की हैं ये परियोजनाएं, जय राम ठाकुर ने कफोटा के पब गाँव में एक जनसभा को भी किया सम्बोधित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को सिरमौर ज़िला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये परियोजनाएं लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत की हैं।
जय राम ठाकुर ने कफोटा के पब गाँव में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। जय राम ने कहा कि शिलाई और सिराज क्षेत्र में न सिर्फ़ भौगोलिक समानता है बल्कि यह क्षेत्र समान परम्परा, संस्कृति और विकास-सम्बन्धी ज़रूरतों को भी साझा करते हैं।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर से विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों, हाटी समिति कफोटा और अन्य संगठनों ने भी मुलाकात की।