जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के थाची में किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने जनसभा को भी किया सम्बोधित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत थाची में 14.50 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने जनसभा को भी सम्बोधित किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से थाची को ईको पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। जय राम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाची में 2.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन, थाची में 1.41 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह और तहसील बालीचौकी की ग्राम पंचायत थाची के पंजैण; मणी एवं सोमगड़ गाँवों के लिए 3.98 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना डडवास का लोकार्पण किया। उन्होंने 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र मुरह, 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र देवधार और 4.51 करोड़ रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश बाग़वानी विकास परियोजना के अन्तर्गत देवधार; सिराज; थाटा; मणी; तलीचा; भेखली; बसुंघी; सरली एवं डोभा में सिंचाई अधोसंरचना निर्माण का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय रेशम उत्पादन केन्द्र मुरह का भी शिलान्यास किया।