जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के निहरी में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
43.60 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं ये
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निहरी में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये 43.60 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने निहरी में 8.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री महाविद्यालय भवन, 5.87 करोड़ रुपये से तैयार निहरी-बलग सड़क और 8.69 करोड़ रुपये से तैयार बाढू-रोहाड़ा-चरखरी पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया। जय राम ने 6.70 करोड़ रुपये और 8.75 करोड़ रुपये की लागत से क्रमशः सलापड़-तत्तापानी सड़क के सुधार और चौड़ा करने के कार्य, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोघर के भवन और 4.43 करोड़ रुपये से तैयार होने वाली रोहाण्डा-पौड़ाकोठी-डुमत बैहली पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया।