जय राम ठाकुर ने कोटली में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि धुआँ देवी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के कोटली में 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये कुल 12 परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत लागधार में 16.66 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना रोडा नाला सताहण, 5.42 करोड़ रुपये की लागत के ग्रामीण विकास केन्द्र सदयाणा के भवन और 58 लाख रुपये की लागत के पशु औषधालय बीर के भवन का उद्घाटन किया। जय राम ने आरऐफ़ऐसऐल, सीआर मण्डी में आरटीपीसीआर आधारित कोविड-19 टैस्टिंग सुविधा को भी शुरु किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत तहसील सदर की ग्राम पंचायत बीर बाड़ी, गुमाणु सदयाणा, कसाण, सदोह एवं तमरोह में कथयारी और समीप के गाँवों के लिए 18.37 करोड़ रुपये की लागत के उठाऊ जल आपूर्ति योजना के सुधार व संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास भी किया। जय राम ठाकुर ने नाबार्ड के तहत 5.08 करोड़ रुपये की लागत के ग्राम पंचायत निचला लोट, बग्गी, सेहली, साई एवं कसाण की पुरानी पाइपों को बदलने के कार्य का शिलान्यास किया। जय राम ने एडीबी के तहत 4.57 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना स्तरैण, पतरौण और उठाऊ जल आपूर्ति योजना रंधाड़ा के सुधार व संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 15.37 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भरगाँव, कोटली, चनियारा उपरलि सुराड़ी और खलाणू के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने 12 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना चाम्बी, जोला, झाल, पधीयूं, तल्याहड़ और सैण का शिलान्यास भी किया। जय राम ने 58 लाख रुपये की लागत से रंधाड़ा-अलाथू वाया चचहोला सड़क, 1.26 करोड़ रुपये की लागत से उपराल थनौट सड़क वाया सैहली, 19 लाख रुपये की लागत से गाँव सताहण के लिए सड़क और 92 लाख रुपये की लागत से गाँव बनौण से ठारू एवं गैहरा सड़क का भूमि पूजन भी किया।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि धुआँ देवी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।