जय राम ठाकुर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में किया उद्घाटन और शिलान्यास
89.66 करोड़ रुपये की लागत का उद्घाटन और 225.09 करोड़ रुपये की लागत का शिलान्यास है इसमें
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर ज़िला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 314.75 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसमें 89.66 करोड़ रुपये की लागत का उद्घाटन और 225.09 करोड़ रुपये की लागत का शिलान्यास है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने पच्छाद के तहत सराहां मैदान में जनसभा को भी सम्बोधित किया। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समग्र और सन्तुलित विकास के लिए अनेक कल्याकारी योजनाएं आरम्भ की हैं।
इससे पहले जय राम ठाकुर सराहां के समीप बागपशोग में आरम्भ किए गए शी-हाट में गए। जय राम ने कहा कि इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा।