जय राम ठाकुर ने किया 56 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

रक्कड़ में 19.48 करोड़ रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज और डाडा-सिब्बा में 6.86 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल भवन के निर्माण की है योजना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने जसवां-परागपुर में 56 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत रक्कड़ में 19.48 करोड़ रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज और डाडा-सिब्बा में 6.86 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल भवन के निर्माण की भी योजना है।
जय राम ठाकुर ने 1.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डाडा-सिब्बा स्वास्थ्य संस्थान, दुर्गैण से भौली, सियूल से डुक्की एवं काहनपुर, नगोह, करान्त सड़कों के स्तरोन्नयन; गुम्मी एवं कोटला खड्ड पर पुल-निर्माण; जसवां तहसील के अन्तर्गत घमरू, बरनैल, बोहला गाँवों के लिए पृथक उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और रिढ़ी कुठेड़ा उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। जय राम ने डाडा-सिब्बा में संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया जिसका निर्माण 5.24 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कोटला बैहड़ में 4.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वेटेरिनरी पॉलीक्लिनिक भवन का भी शिलान्यास किया।
जय राम ने बड़नाली से पौंग डैम और बधाल से धीमान बस्ती वाया बुहाला सड़क, कस्बा कोटला से कुई सड़क, कस्बा कोटला संसारपुर टैरेस के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जसवां तहसील में डुक्की कस्बा नंगल बस्सी पत्ती के संवर्द्धन और तहसील डाडा-सिब्बा के अन्तर्गत लोअर भलवाल में उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के स्रोत के विस्तार एवं सुधार-कार्य की आधारशिला भी रखी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.