जय राम ठाकुर ने हमीरपुर ज़िला के लम्बलू में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
ये लगभग 165 करोड़ रुपये की हैं 19 परियोजनाएं, जय राम ठाकुर ने एक जनसभा को सम्बोधित भी किया इस मौक़े पर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हमीरपुर ज़िला के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लम्बलू में शनिवार को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये लगभग 165 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाएं हैं। इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने एक जनसभा को सम्बोधित भी किया।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि गो-अभ्यारण्यों और गो-सदनों में प्रति गाय 500 रुपये प्रति माह की धनराशि प्रदान की जा रही थी जिसे अब 2022-23 के बजट में बढ़ाकर 700 रुपये प्रति गाय कर दिया गया है। जय राम ने कहा कि दिहाड़ी मज़दूरों की मज़दूरी 50 रुपये प्रतिदिन बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन की जा रही है।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने विभिन्न सामाजिक, साँस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों से मुलाकात भी की।