जय राम ठाकुर ने किया 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने भटोग में जनसभा को भी किया सम्बोधित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने भटोग में जनसभा को भी सम्बोधित किया। जय राम ने कहा कि उनके एक दिवसीय दौरे के दौरान द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए 200 करोड़ रुपये लागत की 44 विकासात्मक परियोजाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है।
जय राम ठाकुर ने भटोग में 100.82 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जय राम ने भटोग में 22.66 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्य समर्पित किए जिनमें पधर क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिल्हम, ग्वाली, स्यूं, कटीण्डी के जनगणित गाँवों फूटाखल, हयून, पुण्डल, कटीण्डी इत्यादि बस्तियों के लिए 5.84 करोड़ रुपये लागत की पेयजल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्य, पधर में 1.07 करोड़ रुपये की लागत के राजस्व सदन, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत दयोली खड्ड पर बड़ागाँव बाह बदवाहन सड़क पर 1.59 करोड़ रुपये के 40 मीटर लम्बे पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत कुन्नू नशाधरा बटधार मनारू सड़क पर लुणी खड्ड पर 65 लाख रुपये की लागत के 40 मीटर लम्बे पुल, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 4.28 करोड़ रुपये के बनोगी चैहड़ चैला सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 6.10 करोड़ रुपये से नगरोटा सेगालदुहाग चकनवार पाली सड़क की मैटलिंग व टायरिंग, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.73 करोड़ रुपये से शिंगरी-बबली-छाहरी-गजौंण स्कूल सड़क के मैटलिंग और टायरिंग और राजकीय उच्च विद्यालय चुक्कू में 40 लाख रुपये की लागत के अतिरिक्त आवास का लोकार्पण किया। उन्होंने तहसील सदर के टाण्डू-मेहड़-पाखरी-डडवास और भटोग गाँवों के लिए ब्यास नदी से 11.70 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ऐनडीबी योजना के तहत तहसील पधर के बड़ागाँव, कुफ़री, धमचयान और टिक्कर की बस्तियों के लिए 60.58 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजना, बड़ागाँव में 2.50 करोड़ रुपये की शिवा परियोजना और प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.38 करोड़ रुपये से चौरा से कुम्हारड़ा सड़क का भी शिलान्यास किया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.