जय राम ठाकुर ने कौशल रथ को किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना

कौशल रथ के ज़रिये प्रदेश भर में युवाओं को निगम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों की जानकारी देने की कही जा रही है बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को शिमला से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जागरूकता वाहन कौशल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। कौशल रथ के ज़रिये प्रदेश भर में युवाओं को निगम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों की जानकारी देने की बात कही जा रही है।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि निगम द्वारा राज्य के युवाओं को मुफ़्त प्रशिक्षण के साथ गुणवत्तापूर्ण कौशल बुनियादी ढाँचे का विकास किया जा रहा है। जय राम ने कहा कि निगम द्वारा प्रदेश में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत उन्नत कौशल संस्थानों का विकास किया गया है।
इस मौक़े पर विधायक विनोद कुमार, बलबीर वर्मा, मुख्यमन्त्री के प्रधान सचिव सुभासीष पण्डा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, कौशल विकास निगम की प्रबन्ध निदेशक कुमुद सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.