जय राम ठाकुर ने किया हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
आज कुल 195 बसों में से 16 बसों को किया गया है रवाना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। आज कुल 195 बसों में से 16 बसों को रवाना किया गया है।
इस मौक़े पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले साल बजट घोषणा के अनुरूप हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा 205 नई बसें ख़रीदी जानी हैं। जय राम ने कहा कि राज्य में 87 बसें पहले ही पहुँच चुकी हैं और बाकि बसें जल्द ही पहुँच जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये बसें पुरानी और ख़राब हो चुकी बसों के स्थान पर संचालित होंगी।