जय राम ठाकुर ने दिए शिवधाम परियोजना का काम समयबद्ध पूरा करने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा नई राहें नई मंज़िलें योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही है यह परियोजना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को कंगनीधार में प्रस्तावित शिवधाम परियोजना का काम समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह परियोजना हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा नई राहें नई मंज़िलें योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही है। इस परियोजना के पहले चरण का काम लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि यह परियोजना पूरा होने के बाद प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी। जय राम ने कहा कि अगले साल जुलाई के अन्त तक इस परियोजना के पूरा होने का अनुमान है।
इस अवसर पर मण्डी के उपायुक्त अरिन्दम चौधरी और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।