जय राम ठाकुर ने दिए मुख्यमन्त्री की घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश
जय राम ठाकुर कर रहे थे मण्डी ज़िला के लिए मुख्यमन्त्री की घोषणाओं की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के लिए मुख्यमन्त्री की घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर मण्डी ज़िला के लिए मुख्यमन्त्री की घोषणाओं की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जय राम ने अधिकारियों को उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जिनकी आधारशिला उनके द्वारा रखी गई है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल मूल्य-वृद्धि से बचा जा सकेगा बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि क्षेत्र के लोगों तक इन विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मण्डी शहर में विक्रेताओं के लिए शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जय राम ने कहा कि उपायुक्त मण्डी को पुलिस लाइन मण्डी में ज़मीन के हस्तान्तरण के मामले को गृह विभाग के समक्ष उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गणपति मन्दिर के पास कार पार्किंग का निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से मण्डी शहर के विकास के लिए झील आदि के निर्माण के लिए एडीबी द्वारा वित्तपोषित 50 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव रखा गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग की वो सभी परियोजनाएं जिनका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है उन्हें इस वर्ष जून महीने के अन्त तक पूरा किया जाना चाहिए। जय राम ने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढिलाई को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास-परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि वन मंज़ूरी पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि ज़्यादातर परियोजनाएं वन मंज़ूरी में देरी के कारण लटकी हुई हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पास पड़े विभिन्न विभागों के अव्ययित धन का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी तन्त्र विकसित किया जाना चाहिए।