जय राम ठाकुर ने चयनित प्रतिनिधियों से कहा ज़रूरतमन्दों की सहायता के लिए आगे आने को

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए कि प्रवासी मज़दूरों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वो प्रदेश में ही रुके रहें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शहरी निकायों के चयनित प्रतिनिधियों से संकट के समय में ज़रूरतमन्दों की सहायता करने के लिए आगे आने को कहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए कि प्रवासी मज़दूरों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वो प्रदेश में ही रुके रहें। जय राम शहरी स्थानीय निकायों के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के चयनित प्रतिनिधियों से सम्बन्धित क्षेत्रों में कोविड-19 के कारण होम आइसोलेशन में रखे गए मरीज़ों के परिवारों के साथ निरन्तर सम्पर्क में रहने का आग्रह किया ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और उचित परामर्श के साथ-साथ उपचार की सुविधा भी मिल सके। जय राम ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों को सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण से जुड़ी भ्रान्तियों के सम्बन्ध में शिक्षित करना चाहिए और ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगों को फ़ेस मास्क, हैण्ड सैनिटाइज़र एवं फ़ूड किट्स वितरित करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण से सफ़ाई-कर्मचारियों का बचाव सुनिश्चित करने के लिए उचित सुरक्षा-उपकरण उपलब्ध करवाने जाने चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस महामारी के प्रसार को फैलने से रोकने और संकट में फंसे लोगों की सहायता करने में लोगों में जो उत्साह पिछले वर्ष देखा गया था वह इस बार देखने को कम मिल रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.