जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में की कई परियोजनाओं की घोषणा

इस क्षेत्र में किया गया 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कई परियोजनाओं की घोषणा की है। इस क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।
जय राम ठाकुर ने सिघाली-पराशर सड़क पर बग्गी नाला में 3.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 45 मीटर पुल, तहसील पद्धर की ग्राम पंचायत चुक्कू के अन्तर्गत जनजातीय जनसंख्या के लिए 1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना और ऊहल नदी से तुंग बिजान की आँशिक रूप से कवर बस्तियों एवं आसपास के गाँवों के लिए 2.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया। जय राम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल के लिए 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भवन, पराशर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हैलिपैड, ऊहल नदी पर बरोट से मुल्तान तक 53.62 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 60 मीटर पैदल चलने योग्य पुल, पद्धर-हरडगलू सड़क पर रिगाद नाला पर 1.08 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आरसीसी टी-बीम पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुद्धर में 1.26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, ग्राम पंचायत बाथड़ी के जुलंग संगलवान से बाथड़ी एवं आसपास के गाँवों को नल द्वारा जल उपलब्ध करवाने के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण व संवर्द्धन और हरडगलू में 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मुख्यमन्त्री लोक भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना-2 के अन्तर्गत क्रमश: 25.19 करोड़ रुपये और 7.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली घटासनी-बरोट सड़क और कटिण्ढी से काशला सड़क के स्तरोन्यन का भूमि-पूजन भी किया।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने जंगलों में आग की घटनाओं की निगरानी के लिए जागरूकता वैन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.