इसरो ने भेजा आदित्य-ऐल1 को अगली कक्षा में, चौथी बार बदली कक्षा

आदित्य-ऐल1 को भेजा जाएगा इससे अगली कक्षा में 19 सितम्बर को रात क़रीब दो बजे

के

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को आदित्य-ऐल1 को अगली कक्षा में भेजा है। इसरो ने आज रात क़रीब 2:15 बजे चौथी बार आदित्य-ऐल1 की कक्षा बदली। आदित्य-ऐल1 को इससे अगली कक्षा में 19 सितम्बर को रात क़रीब दो बजे भेजा जाएगा।
इसरो ने आदित्य-ऐल1 को अगली कक्षा में भेजने के लिए कुछ देर तक थ्रस्ट फ़ायर किए। अब आदित्य-ऐल1 की पृथ्वी से सबसे ज़्यादा दूरी 1,21,973 किलोमीटर और सबसे कम दूरी 256 किलोमीटर है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.