डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में किया गया परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 140 करोड़ रुपये की सार्वजनिक कार्य-योजनाएं की जा रही हैं कार्यान्वित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में 113.45 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 140 करोड़ रुपये की सार्वजनिक कार्य-योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना, सीआरऐफ़, नाबार्ड, ऐससी घटक योजनाओं के तहत इस निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं को भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज 15.20 करोड़ रुपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखी गई है और इस निर्वाचन क्षेत्र में 26 करोड़ रुपये की अन्य योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं।
मुख्यमन्त्री ने प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बासा से नदाल सड़क, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित समाह से हादिला; स्टेज-2 सम्पर्क-मार्ग, 7.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जावनास से भासुआ सम्पर्क-मार्ग, 3.62 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू एवं कश्मीर सीमा सड़क बाथरी सुण्डला लंगेड़ा में सलाँदरी नाला पर निर्मित 30 मीटर लम्बे डबल लेन पुल, 2.85 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू एवं कश्मीर सीमा सड़क बाथरी सुण्डला में घराट नाला पर 25 मीटर लम्बे डबल लेन पुल, 4.07 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू एवं कश्मीर सीमा सड़क बाथरी सुण्डला लंगेड़ा रोलाह नाला पर 40 मीटर लम्बे डबल लेन पुल, कुण्डी (सलुणी) में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हैलीपैड और सुन्दल में एक करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लैवल-3 के लिए निर्मित होने वाले अतिरिक्त खण्ड का उद्घाटन किया। उन्होंने 9.11 करोड़ रुपये की लागत से बासा से नदाल सड़क के स्तरोन्नयन, 5.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली अनी के निकट सलुणी सड़क, 5.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली तेलका के समीप थलोगा सड़क, 9.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली चकोली से अण्डवास सड़क, 8.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली चकोली से ढाला सड़क, 5.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जवानस से भासुआ सड़क बैच-2, 7.52 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सलुणी के लचोरी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन के निर्माण, तहसील सलुणी के भलेई में राजकीय उप-कोषागार भवन के लिए एक करोड़ रुपये और 10.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल सलुणी की आधारशिला रखी। मुख्यमन्त्री ने 1.56 करोड़ रुपये की लागत से सेरपुर में निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना, तहसील सलुणी की विभिन्न ग्राम पंचायतों की सूखा प्रभावित बस्तियों, बराँगल, भलेई, वाँगल, ओहरा, सिम्मी और कनेड आदि बस्तियों के लिए 11.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जल आपूर्ति योजना, तहसील सलुणी की ग्राम पंचायतें माउरा; बडका; दरेकरी एवं सेरी की सूखा प्रभावित जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत स्तरीय संवर्द्धन के लिए 1.98 करोड़ रुपये, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना स्टेज-2 के तहत 3.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मनोला विश्राम गृह से मन्धियार सड़क और कैन्थले भिदरोह सड़क में भिदरोह नाला पर 1.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 15 मीटर लम्बे पुल के निर्माण-कार्य की भी आधारशिला रखी।