हिमाचल प्रदेश में गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय किया जाएगा 883 रुपये
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने दी यह जानकारी
हिमाचल प्रदेश में गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने दी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये करने का फ़ैसला लिया है। जय राम ने कहा कि इससे प्रदेश के लगभग पाँच हज़ार गृह रक्षक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि गृह रक्षक जवान प्रतिमाह 20,258 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्राप्त कर रहे थे और इस बढ़ौतरी के बाद अब उन्हें 26,492 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस फ़ैसले के बाद प्रदेश सरकार को प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 34 करोड़ रुपये अतिरिक्त ख़र्च करने होंगे।