हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी की भर्ती की लिखित परीक्षा की गई रद्द
अब इसी महीने के आख़िर में आयोजित की जाएगी आरक्षी की भर्ती के लिए अगली लिखित परीक्षा
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी की भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा 27 मार्च, 2022 को हिमाचल प्रदेश के सभी ज़िलों में आयोजित की गई थी। आरक्षी की भर्ती के लिए अगली लिखित परीक्षा अब इसी महीने के आख़िर में आयोजित की जाएगी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी की भर्ती के लिए 27 मार्च, 2022 को प्रदेश के सभी ज़िलों में आयोजित लिखित परीक्षा को कुछ शंकाओं के कारण रद्द कर दिया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि ज़िला काँगड़ा के गग्गल पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सैण्ट्रल रेंज मण्डी के पुलिस उप-महानिरीक्षक मधु सूदन की अध्यक्षता में विशेष जाँच दल (ऐसआईटी) गठित कर, पूरे मामले की जाँच की जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि दस्तावेज़ों के मूल्याँकन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।
ग़ौरतलब है कि इस सम्बन्ध में काँगड़ा ज़िला के गग्गल पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।