हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही शुरु करेगी जेबीटी के रिक्त पदों की बैचवाइज़ भर्ती
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में विधानसभा परिसर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कही यह बात
हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही शैक्षणिक संस्थानों में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैचवाइज़ भर्ती शुरु करेगी। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में विधानसभा परिसर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में सबसे ज़्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। जय राम ने कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट में बी. ऐड. और टैट योग्यता प्राप्त शास्त्री और भाषा अध्यापकों के पदनाम को बदलकर टीजीटी (संस्कृत) और टीजीटी (हिन्दी) करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रवक्ता (स्कूल कैडर) और प्रवक्ता (स्कूल न्यू) का पदनाम प्रवक्ता (स्कूल) किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि बजट में यह भी घोषणा की गई है कि टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता को मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नति के लिए एक बार विकल्प दिया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा-क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान 8,412 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।