जीवन-रक्षक दवाइयों के उत्पादन के लिए फार्मा कम्पनियों की सहायता करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार जीवन-रक्षक दवाइयों के उत्पादन के लिए फार्मा कम्पनियों की सहायता करेगी। यह जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन समेत विभिन्न जीवन-रक्षक दवाइयों के उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र में फार्मा कम्पनियों को सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार दवाइयों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए फार्मा कम्पनियों के कर्मचारियों के आवागमन की व्यवस्था करने के अतिरिक्त इन कम्पनियों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति के लिए सभी ज़रूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इन कम्पनियों से दवाइयों की ढुलाई के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रक उपलब्ध करवाए जाएंगे।