हिमाचल प्रदेश सरकार ने आरम्भ किया हर घर पाठशाला कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम आरम्भ किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए कर्फ़्यू के दौरान विद्यार्थियों को घर पर अध्यापन-सुविधा उपलब्ध करवाना है ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा जारी रहे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़्यादा से ज़्यादा विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि दूरदर्शन शिमला पर प्रतिदिन 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए तीन घण्टे के कार्यक्रम के अतिरिक्त व्हॉट्सऐप और केन्द्रीकृत वैबसाइट के माध्यम से अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के माध्यम से ज़्यादातर विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए अध्यापन-मॉड्यूल आरम्भ करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।