हिमाचल प्रदेश सरकार श्रमिकों के रहने के लिए एक बुनियादी ढाँचे के निर्माण पर कर रही है विचार
हिमाचल प्रदेश सरकार ज़िला सोलन के बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति में श्रमिकों के रहने के लिए एक बुनियादी ढाँचे के निर्माण पर विचार कर रही है। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि इसमें आपातकाल की स्थिति में विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के रहने का प्रबन्ध किया जा सकेगा। मुख्यमन्त्री ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला और नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के साथ-साथ उद्योगपतियों को भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार ने बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने इसमें छूट देने का फ़ैसला लिया है और ट्राई सिटी में आने वाली औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को कुछ प्रतिबन्धों के साथ आवागमन की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से ज़िला सोलन के बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का आग्रह किया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न फार्मा इकाइयों ने भी राज्य में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश के लिए बल्क ड्रग पार्क का आवण्टन किया जाएगा तो राज्य निश्चित रूप से देश में सक्रिय दवा-सामग्री (एपीआईऐस) और ड्रग इण्टरमीडिएट्स के उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन सकता है जिससे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दवा-उद्योग की ज़रूरतें पूरी हो सकती हैं।