हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदान की मनरेगा के अन्तर्गत अपनी भूमि में काम करने की स्वीकृति
हिमाचल प्रदेश सरकार ने इच्छुक बेरोज़गार ग्रामीणों को मनरेगा के अन्तर्गत अपनी भूमि में काम करने की स्वीकृति प्रदान की है। ये कार्य ग्राम-सभा द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं की शैल्फ़ में शामिल न होने पर भी किए जा सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग ने भी मनरेगा के अन्तर्गत बनी लोक-निर्माण विभाग की सड़कों और जल-शक्ति विभाग से सम्बन्धित रख-रखाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।