हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कर्फ़्यू में छूट की अवधि को बढ़ाया
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कर्फ़्यू में छूट की अवधि को बढ़ा दिया है। अब सोमवार से कर्फ़्यू में तीन घण्टे की बजाय चार घण्टे की छूट दी जाएगी। साथ ही रविवार से कर्फ़्यू में प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक भी छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 के दृष्टिगत शिमला से वीडियो कॉन्फ़रैसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी है।